Book

by जागोरी
हम सबला के इस अंक में महिला आंदोलन से उभरे कुछ पोस्टर प्रस्तुत किए गए हैं। ये सभी पोस्टर ज़ुबान प्रकाशन के 'पोस्टर विमेन अभियान' का हिस्सा हैं। इस अभियान के अंतर्गत महिला आंदोलन और उसमें उठाये गए मुद्दों को लेकर समय-समय पर बनाए गए पोस्टरों के ज़रिये महिला आंदोलन के इतिहास का दस्तावेज़ीकरण करने का प्रयास किया गया है। इस अभियान के दौरान पंद्रह सौ पोस्टर संग्रहित किए गए हैं।

Pages