Book

by आभा भैया
यह किताब समाज के हाशिए पर जीने वाली औरतों के जीवन की दस्तावेज़ है। इसमें जागोरी की कार्यवाही पर आधारित नारीवादी शोध का ब्यौरा है। तीन भागों में बँटी इस किताब के पहले भाग में औरत-औरत के फर्क को समझने की कोशिश की गई है। दुसरे भाग में छह एकल औरतों की जीवनियां हैं। तीसरे भाग में शोध प्रक्रिया की प्रणाली, सर्वे की प्रश्नावली आदि दी गई है।