Book

by सुरभि टंडन मेहरोत्रा
यह पुस्तिका बुनियादी सेवाओं के सन्दर्भ में "महिला सुरक्षा ऑडिट" के संचार हेतु तैयार किया गया एक शैक्षिक संसाधन है। इसका सृजन इस उम्मीद के साथ कीया गया है की यह दुनिया भर में दुसरे समुदायों को भी इस बात के लिए प्रेरित करेगी की वे महिलाओं की सुरक्षा तथा बुनियादी सेवाओं तक पहुँच के बीच मौजूद गहरे संबंधों की पड़ताल करेंगे ताकि महिलाओं के लिए हिंसामुक्त और ज़्यादा जेंडर समावेशी समुदायों की रचना की जा सके।
Book

by जागोरी
इस किताब में जागोरी द्वारा संकलित कुछ केस स्टडीज प्रस्तुत हैं जिनमें हिंसा का सामना कर रही महिलाओं के अनुभवों का वर्णन है। साथ ही इस बात पर भी रोशनी डाली गई है की वे मौजूदा पितृसत्तात्मक व्यवस्था को किस प्रकार चुनौती देती है और वे किस प्रकार कामयाब होकर उभरी हैं। इसके अतिरिक्त यह दस्तावेज संकटपूर्ण परिस्थितियों में फँसी महिलाओं के लिए उपलब्ध कानूनों एवं अधिकारों के बारे में सूचनाएं भी मुहैया करवाता है।
Book

by जागोरी
इस दस्तावेज़ में जागोरी में कार्यरत व्यक्तियों की यौन उत्पीड़न से सुरक्षा तथा यौन उत्पीड़न की शिकायतों एवं उससे सम्बंधित मामलों अथवा घटनाओं के निवारण के लिए संहिता शामिल है।
Book

by कमला भसीन
इस पुस्तक में अनेकतावाद के विषय में अत्यन्त सरल अपितु विस्तृत तरीके से आलोचना की गई है। यह किताब दर्शाता है की हमारी दुनिया बहुरंगी, बहुरूपी है- सब तरफ अनेकता विराजमान है तथा मेल से इस अनेकता में एकता उत्पन्न होती है। अनेकतावाद विविधता का रक्षक है। अनेकता में नयापन है, रस है। एक दुसरे से सीखने- सिखाने को है, लेने-देने को है। अनेकता में जीवन है।

Pages