Book

by रोमा
"ससुराल से नैहर तक" उत्तर प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र के एक ऐसे आंदोलन की गाथा है जिसके अंतर्गत दलित व आदिवासी महिलाओं ने माफियों, उच्चजाति, सामंतों, वन विभाग एवं पुलिस विभाग व पितृसत्तात्मक समाज के उत्पीड़न का मुकाबला भूमि के दखल से किया। इस पुस्तक में इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों (जल, जंगल, ज़मीन, आदि) पर नियंत्रण के सवाल पर महिलाओं की मुखर अभिव्यक्ति को विश्लेषित किया गया है।

Pages